Green tea से अब आप बॉडी को हेल्दी रखने के साथ साथ अब आप स्कीन को भी ग्लोइंग बना सकते है।
Green tea skin benefits
Green Tea आपकी बॉडी को हेल्दी बनाने के साथ साथ अगर आप अपनी स्कीन को ग्लोइंग बनाना चाहते हो तो आप ग्रीन टी की मदद से सायनी और ग्लोइंग स्कीन पा सकती हो हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाते हुए अपने दिन की शुरुआत निश्चित रूप से अपने मन पसंद की फ्लेवर वाली ग्रीन टी के साथ करती होंगी। क्यों न ग्रीन टी आपके बजन को कम कर सकती है। आपको डिहाइड्रेड रख सकती है। बढ़े हुए डायबिटज को कम कर सकती है। और आपके मेटाबॉलिजम को भी अच्छा रख सकती है। तो क्या आपको पता है ग्रीन टी आपकी स्कीन को भी चमका सकती है। स्कीन को ग्लोइंग बना सकती है।
Green tea for glowing skin
Green Tea एक अच्छा एंटीऑक्सिडन्ट है। जो आपकी स्कीन को अच्छा रखने मदद करता है। ग्रीन टी आपकी त्वचा की जलन को ठीक करता है। चेहरे पर होने वाले मुहासे को कम करता है। ग्रीन टी में मौजूद कैफीन की बजह से डार्क सर्किल और सूजी हुई आँखों को कम करता है। जो आँखों की आस पास की रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ने में है।
Green tea and skin detox
अपनी स्कीन को ग्लोइंग बनाने के लिए और स्किन से डेंट सेल हटाने के लिए आपको एक पैक बना लेना है। एक छोटा चम्मच के साथ एक चम्मच शहद मिलाकर उसे चेहरे पर धीरे धीरे लगाए। और कुछ समय लगा रहने दे। फिर साफ़ पानी से चेहरे को धो ले। कुछ दिन ऐसा करने से आपके चेहरे पर ग्लो आना सुरु हो सकती है। इस प्रकार आपक से बॉडी को हेल्दी रखने के साथ साथ अपनी स्कीन को भी ग्लोइंग बना सकते हो।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें